बिहार: ड्यूटी के दौरान हथियारों के साथ रील बनाना पड़ा भारी; महिला SI समेत एक ही थाने के 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सासाराम जिले के बिक्रमगंज थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान रील बनाना पांच पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर जब इन पुलिस कर्मियों की रील बनाने की खबर सामने आई तो एसपी ने मामले में संज्ञान लिया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रील बनाने में शामिल पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबित होने वाले में एक महिला सब इंस्पेक्टर व अन्य चार पुलिस कर्मी शामिल हैं। बताया जाता है बिक्रमगंज थाने में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने हथियार के साथ ड्यूटी के समय में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिसकी सूचना शीघ्र ही वायरल हो गयी। वायरल होने के बाद एसपी ने रील बनाने में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित कई पुलिसकर्मियों ने वर्दी और हथियार की गरिमा को ताक पर रखकर सोशल मीडिया के लिए भोजपुरी गानों पर रील्स बनाई थीं, जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया। इस पूरे मामले पर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। इससे भी बिहार पुलिस की महिला कर्मियों की रील वायरल हो चुकी हैं।




