समस्तीपुर में पांच वर्ष से अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मिथिला रेंज के एक ही जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एवं समकक्ष कोटि के कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम के आदेश पर समस्तीपुर जिले में पदस्थापित 28 हवलदार ड्राइवर का मधुबनी और मधुबनी जिले में पदस्थापित 28 हवलदार ड्राइवर को समस्तीपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।
इसी तरह 5 हवलदारों को दरभंगा से समस्तीपुर और मधुबनी से दो हवलदारों को समस्तीपुर एवं समस्तीपुर में पदस्थापित 6 हवलदारों का दरभंगा-मधुबनी तबादला हुआ है। दरभंगा से 42 और मधुबनी से 20 एसआई को समस्तीपुर एवं समस्तीपुर में पदस्थापित 62 एसआई दरभंगा-मधुबनी स्थानांतरण किया गया है। 90 महिला-पुरुष सिपाहियों का दरभंगा से और मधुबनी से 67 सिपाहियों को समस्तीपुर भेजा गया है।

एक एसआई (ट्रेनी) जमादार समस्तीपुर से दरभंगा और एक एसआई (ट्रेनी) जमादार का दरभंगा से समस्तीपुर तबादला किया गया है। एक एएसआई स्टेनो का समस्तीपुर से दरभंगा और एक एएसआई स्टेनो का मधुबनी से समस्तीपुर स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावे 18 सिपाही ड्राइवर को मधुबनी से समस्तीपुर एवं जिले में पदस्थापित 18 सिपाही ड्राइवर को दरभंगा-मधुबनी तबादला किया गया है। वहीं, मधुबनी से दो एवं दरभंगा से एक एएसआई को समस्तीपुर स्थानांतरित किया गया है। साथ ही जिले में पदस्थापित तीन एएसआई को मधुबनी जिले में भेजा गया है। वहीं समस्तीपुर जिले में पदस्थापित 170 सिपाहियों का दरभंगा-मधुबनी स्थानांतरण किया गया है।






