समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 से शराब की खेप बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से आरपीएफ, सीआईबी व उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद किया है। बताते चलें कि आरपीएफ, सीआईबी व उत्पाद विभाग समस्तीपुर के द्वारा ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को आरपीएफ उपनिरीक्षक पीके चौधरी, सीआईबी के सहायक उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार व उत्पाद थाना समस्तीपुर संयुक्त रूप से स्टेशनों पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी कर रहे थे।
निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लावारिस हालत में पड़ा दो बोरा, एक कार्टून एवं एक चादर में रखा हुआ कुछ सामान पाया। टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन किसी ने अपना स्वामित्व का दावा नहीं किया। बाद में जब टीम ने कार्टून व बोरा को खोल कर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की कई बोतलें थी। आरपीएफ उपनिरीक्षक पीके चौधरी ने बताया कि बरामद कुल 43 बोतल शराब को सदर उत्पाद थाना समस्तीपुर को कार्रवाई के लिये सौंप दिया गया है।

