ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए इस दिन तक करना पड़ सकता है इंतजार, कल ACS सिद्धार्थ की अहम बैठक

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव हुए हैं. नियोजित शिक्षक लंबे समय से राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए आंदोलन किया कर रहे थे, जिसके बाद सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद आज से उनके राज्यकर्मी के रूप में स्कूलों में ज्वाइनिंग शुरू हो गई है. इन शिक्षकों में खुशी की लहर है. वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है.
पहले शिक्षा विभाग ने विशिष्ट शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन, बाद में विरोध की वजह से यह भी पूरा नहीं हो सका. हालांकि नीतीश सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के फैसले पर रोक लगाने के लिए तब बाध्य हो गई. जब शिक्षकों के ही याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. जिसके बाद शिक्षा विभाग को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

दूसरी बार निकाला गया ट्रांसफर पोस्टिंग का विज्ञापन
ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी बार विज्ञापन प्रकाशित किया, जिसमें अब तक कुल 1,90,332 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किए हैं. इसमें 1,62,167 आवेदन ऐसे मिले हैं, जो दूरी के आधार पर अपना ट्रांसफर कराना चाहते हैं. इसके बाद 16,356 आवेदन ऐसे मिले हैं, जो पति/पत्नी के आधार पर मिले हैं. वहीं 2,579 ऐसे आवेदन मिले हैं, जिसमें गंभीर बीमारी के आधार पर ट्रांसफर मांगे हैं.

अब कब होगा ट्रांसफर
अब शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर जो नई बात सामने आई है. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अभी शिक्षकों को कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, यह इंतजार कब खत्म होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल 10 जनवरी तक ट्रांसफर पोस्टिंग होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं इस बीच कल एसीएस एस. सिद्धार्थ ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चर्चा हो सकती है.




