समस्तीपुर: जमीन में गाड़ कर रखी थी शराब, अब साढ़े 6 साल बाद आरोपी को 5 साल सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश संजय कुमार दो ने शराब मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद आरोपी को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी। इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की राशि नहीं देने पर आरोपी को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
न्यायालय सूत्रों के अनुसार, सजा पाने वाला आरोपी ताजपुर थाना के मोतीपुर का राजू कुमार बताया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने 11 मार्च 2018 को उसके घर पर छापेमारी की थी। जिसमें उसके कब्जे वाली जमीन में गाड़ कर रखी गयी 92 बोतल शराब मिली थी।
शराब बरामदगी के बाद उत्पाद की टीम ने राजू को गिरपतार कर लिया था। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अरविंद प्रसाद कर रहे थे। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से उत्पाद अधिवक्ता पंकज कुमार व बचाव पक्ष की ओर से गौतम भारद्वाज ने बहस किया।

