समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSPolitics

ललन सिंह के बयान पर डैमेज कंट्रोल शुरू? नीतीश ने बलियावी को जेडीयू महासचिव बनाया

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को मुसलमान तब वोट देते हैं या नहीं, जब जदयू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ होती है, इस बहस को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गरमा दिया है। ललन ने मुजफ्फरपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लिए बहुत काम किया है लेकिन वोट उन लोगों को मिलता है जिन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए छटांक भर काम नहीं किया। ललन सिंह के बयान के बाद जेडीयू के नेताओं के बयान में भी विरोधाभास झलकने के बाद फौरन नीतीश कुमार ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। नीतीश ने मंगलवार को मुस्लिम नेता गुलाम रसूल बलियावी को जेडीयू का महासचिव नियुक्त कर दिया है। बलियावी पहले भी पार्टी के सांसद, विधान पार्षद और महासचिव रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बलियावी 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश के पास आए थे। इससे पहले वो रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ थे। नीतीश ने उन्हें पहले राज्यसभा और बाद में विधान परिषद भेजा। बलियावी ललन सिंह की टीम में भी महासचिव थे लेकिन जब नीतीश ने पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के बाद नई टीम बनाई तो उनका नाम कट गया था।

IMG 20241026 WA0019

IMG 20230604 105636 460

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुसलमान वोट को लेकर बिहार में तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच जो कुश्ती चल रही है उसमें नीतीश ने ललन सिंह के बयान पर विवाद के पाद बलियावी को महासचिव बनाकर अपनी चाल भी चल दी है। नीतीश ने बलियावी के अलावा हर्षवर्धन सिंह को भी जेडीयू महासचिव बनाया है जो दिल्ली में पार्टी के दफ्तर का काम देखते हैं।

IMG 20240904 WA0139

ललन सिंह के बयान पर विपक्षी दलों ने तो उनको भाजपा की बोली बोलने वाला बता दिया लेकिन बचाव में उतरे नीतीश के करीबी जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि ललन सिंह के बात को गलत तरीके से लिया जा रहा है। चौधरी ने कहा था कि ललन ने ये कहा है कि जिस तरह से नीतीश मुसलमानों का काम करते हैं, उस तरह से जेडीयू को उनका वोट नहीं मिलता है। लेकिन सरकार में जेडीयू के ही मंत्री जमा खान ने कहा कि जेडीयू को मुसलमानों के साथ-साथ हर जाति और धर्म का वोट मिलता है क्योंकि नीतीश जाति और धर्म को देखकर काम नहीं करते।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

Samastipur Town Adv

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150