जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी का इस्तीफा, अग्निवीर योजना समेत कई मुद्दों पर उठाए थे सवाल
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इस संबध में पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने लेटर जारी किया है।
लेटर में लिखा है, ‘जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।’

विपक्षी नेताओं के साथ दिखे थे केसी त्यागी
सूत्रों की मानें तो विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग, अग्निवीर अग्निवीर योजना समेत कई मुद्दों पर विरोध करना केसी त्यागी को भारी पड़ा है। दरअसल, 25 अगस्त को दिल्ली में फिलिस्तीन नेता मोहम्मद मकरम बलावी से विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी।

उस समय विपक्षी सांसदों के साथ केसी त्यागी भी दिखे थे। उन्होंने इजराइल को हथियार की आपूर्ति पर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला था। विपक्षी नेताओं के साझा बयान पर हस्ताक्षर पर किया था। ऐसी चर्चा है कि बयानबाजी के चलते पार्टी और एनडीए के नेता नाराज थे।

इससे पहले अग्निवीर योजना का भी विरोध किया था। 6 जून 2024 को उन्होंने कहा था इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। इस योजना से कई लोगों में नाराजगी है। इसका असर लोकसभा चुनाव में देखने का मिला। इसलिए इस पर नए तरीके से विचार करना चाहिए।




