पटेल मैदान के पीछे वाली सड़क की कराई गई मरम्मती, लोगों को होती थी काफी परेशानी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम की ओर से शहर के काशीपुर लॉ कॉलेज के निकट से पटेल मैदान के दक्षिण पश्चिम साइड होकर कचहरी रोड में मिलने वाले सड़क की करायी गई मरम्मति कार्य अब पूरा हो चुका है। अब इस सड़क की बांस व अन्य से की गई घेराबंदी को खोल दिया जाएगा।
बता दें कि मरम्मति के कारण इस सड़क पर वाहनों की आबाजाही को बंद कर दिया गया था। सड़क में हर दो कदम पर गढ़ों की भरमार थी जन्हे अब भर दिया गया है। बरसात में इन्हीं गड्ढों में पानी भर जाने के कारण सड़क पर अधिक जल जमाव हो जाता था। भारी बारिश के कारण सड़क की सही स्थिति का पता नहीं चल पाता था। लंबे समय से लोग इसको लेकर नगर प्रशासन से शिकायत करते आ रहे थे।








