समस्तीपुर की स्वाति पॉलिटेक्निक काॅलेज में लेक्चरर पद पर हुई चयनित, शादी के बाद भी जारी रखी अपनी पढ़ाई

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। वो एक न एक दिन सबसे सामने आ ही जाती है। इसे सिद्ध कर दिखाया है सिंघिया के वारी की बेटी व रोसड़ा के भिरहा की बहू स्वाति कुमारी ने। स्वाति ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग से संबंधित पॉलिटेक्निक काॅलेज में अंग्रेजी विषय से व्याख्याता पद के लिये हुए परीक्षा-2020 में अपनी प्रतिभा सबको दिखा दी।
स्वाति की सफलता पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। 14 मई 2023 को जारी रिजल्ट में जेनरल कोटा से स्वाति ने राज्य भर में पांचवा स्थान प्राप्त कर समस्तीपुर जिले का भी मान बढ़ाया है। जारी सूची में पूरे मिथिला क्षेत्र में स्वाति अंग्रेजी विषय से व्याख्याता के पद पर चयनित होने वाली पहली महिला है।

परिवार का मिला सहयोग तो तैयारी करने का मिला समय :
मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले केएस काॅलेज में गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य करते हुए परिवार व 4 वर्षीय बेटी वेदिका का ख्याल रखते हुए स्वाति ने परीक्षा की तैयारी पूरे लगन के साथ की और सफलता पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां नीलम झा, पिता शरत चंद्र झा, पति विपुल स्नेही व बेटी वेदिका को दिया है। स्वाति के पिता शरत चंद्र झा एमएल एकेडमी के प्राचार्य हैं, वहीं उनके पति विपुल स्नेही भी मिथिला विश्वविद्यालय प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
स्वाति बताती है उनके पति ने परीक्षा की तैयारी में काफी सहयोग किया। जाॅब के साथ-साथ बच्चे को संभालना व घर को चलाना, फिर परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल था। लेकिन उनके परिवार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर उनका पूरा साथ दिया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर पर विश्वास जताया व अपनी सफलता को गुरूमहाराज का आशिर्वाद बताया।
स्वाति ने मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से पीएचडी की पढ़ाई के साथ-साथ नेट की परीक्षा भी क्वालिफाइड किया हुआ है। स्वाति में अपनी सफलता पर अपनी सास किरण कुमारी, ससुर रामविलास राय, नमोनाथ राय, बड़े भाई व मिथिला विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर संकेत कुमार झा, छोटे भाई शानू झा, अपने शिक्षक डॉ. पीएन झा, डॉ. ऐके बच्चन व अरुणिमा सिंह को भी धन्यवाद दिया है।






