दूधपुरा में जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
समस्तीपुर:- समस्तीपुर के दूधपुरा में जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक टीमों ने भाग लिया। ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता कर्ण कुमार ने बताया कि दूधपुरा में पहली बार जन्माष्टमी का आयोजन एवं इस अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
आयोजक बाल युवा परिसद के सदस्य अनिल, बबलू, अरविन्द, डब्लू, पिंटू, मनीष, पंकज, रवि, मिंटू, रौशन, आदि ने पुजा में अपनी भागीदारी निभाई। विजेता टीम अरविन्द एकता ग्रुप को ईनाम एंव मेडल देकर दूधपूरा मुखिया अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता टीम में सोहन, कुंदन, विकास, राहुल, प्रवीण, बृजेश, मिथुन, कृष्ण, निक्की, हिमांशु शामिल थे।