Dalsinghsarai

हथियार के शौक ने बढ़ाई मांग, गांवों में भी अब हो रहा निर्माण; देखें यह स्पेशल रिपोर्ट…

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/दलसिंहसराय [अंगद कुमार सिंह] :- इंटरनेट मीडिया पर रील्स बनाने का शौक हो या वर्चस्व दिखाने की होड़, हथियार हर जगह लहराये जा रहे। शादी-ब्याह में भी मंचों पर इनकी प्रदर्शनी हो रही। इससे अवैध हथियारों का चलन बढ़ने लगा है। स्थानीय स्तर पर हथियार बनाए भी जा रहे हैं। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर व दलसिंहसराय से लेकर हसनपुर तक के विभिन्न गांवों में अवैध हथियार बनाए और एसेंबल किए जा रहे हैं। पड़ोसी जिला बेगूसराय में भी इसका जाल फैला है। मांग की पूर्ति को लेकर बेगूसराय के मंसूरचक से नौवला भिट के आसपास बन रहे अवैध हथियार समस्तीपुर के विभिन्न इलाकों में पहुंच रहे हैं। यहां पिटुआ कट्टा (लोहे को पीट-पीटकर बनाया गया देसी कट्टा) 1500 से 2000 तक में उपलब्ध है, जबकि उच्च क्वालिटी का एसेंबल्ड (बाहर से पार्ट मगांकर यह तैयार) कट्टा तीन हजार तक में मिल जाता है। एसेंबल्ड पिस्टल क्वालिटी के अनुसार पांच से 25 हजार तक में मिल जाता है। हथियारों की सप्लाई के लिए कई ग्रुप सक्रिय है जो बताई गई जगह पर हथियार पहुंचाते हैं।

दलसिंहसराय और उजियारपुर में काफी सक्रिय है हथियार तस्कर :

आए दिन युवा हथियार के साथ रील्स बना रहे तो कुछ शादी में समारोह में हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे है । लेकिन इन युवाओं को हथियार कहा से उपलब्ध हो जाता है। ये सवाल है जो हर कोई जानना चाहता है। लेकिन स्थानीय पुलिस नही। तो हम बताते है अवैध हथियार का कारोबार दलसिंहसराय और उजियारपुर क्षेत्रों में जमकर फल फूल रहा है। इन क्षेत्रों में हथियारो का निर्माण से लेकर दूसरे जिले से मंगाया जाता है। देशी कट्टा तो यहां लेथ दुकानों में बनाई जा रही है। वहीं देशी पिस्टल का पार्ट मांगकर एसेंबल किया जाता है। बाबजूद स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगती है । पुलिस के नाक के नीचे हथियार तस्करों का कई ग्रुप भी सक्रिय है। जो हथियार के फुटडिलेवारी कर रहे है। इतना ही नही हथियार भाड़े पर पर उपलब्ध कराए जा रहे है।

सीमावर्ती जिला से हथियार की मांगों की होती है पूर्ति :

हथियारों की बढ़ती शौक ने हथियार की मांग बढ़ा दिया है। यहां हर कोई हथियार का शौक पाल रखा है। लेकिन हथियारों की मांग की पूर्ति पड़ोसी जिला से हथियार मंगाकर की जा रही है । मुगेर में एसटीएफ की बढ़ती गतिविधि को देखते हथियार के अवैध निर्माण करने वाले सक्रिय ग्रुप बेगूसराय, खगड़िया और लख्खीसराय में अपना कारोबार फैला चुके है। जहाँ से समस्तीपुर जिले में आसानी से हथियार उपलब्ध करा दिए जाते है ।

हसनपुर और ताजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का हो चुका है खुलासा:

20 जनवरी 2023 को एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने
हसनपुर थाना क्षेत्र के सखवा-राजघाट पथ के वीरपुर गांव स्थित गंगासागर पुल के पास एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। पुलिस टीम ने राजेश कुमार की वेल्डिंग दुकान से भारी मात्रा में हथियार के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया था। दुकान के तहखाने से अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए थे। लेथ मशीन की दुकान की आड़ में हथियार बनाने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था। कोलकाता एसटीएफ को इनपुट मिला था। इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने पटना एसटीएफ से संपर्क किया। हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पोखर के पास गुप्त रूप से रेकी की गई थी। इस मामले में लेथ पर कार्य कर रहे मुंगेर जिले के तीन कारीगर समेत अलग-अलग जगहों से सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का मो. सलीम उर्फ विक्की, मो. एजाज, राजेश मंडल, खगड़िया जिले का मो. शमशेरदीन, मो. मुमताज आलम उर्फ मुन्ना, बेगूसराय जिले का मो. राजा और समस्तीपुर के हसनपुर का राजेश कुमार शामिल है।

20 जनवरी 2020 को ताजपुर प्रखंड में मिनी गन फैक्ट्री चलाए जाने का उद्भेदन हुआ है। प्रखंड के बंगरा थाना क्षेत्र स्थित गद्दोपुर गांव में अवैध हथियार बनाने का यह काम चल रहा था। पुलिस को गुप्त रूप से अवैध हथियार बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद ताजपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अर्धनिर्मित देसी पिस्टल समेत हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान ताजपुर के गद्दोपुर निवासी मो. मंजूर आलम के रूप में की गई है। जबकि, दोनों आरोपित मिस्त्री मुंगेर जिले के मो. अप्पू और सज्जन कुमार है।

पुलिस की है असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर,कभी भी आपके घर दे सकती है दस्तक :

डीएसपी मो. नजीब अनवर का कहना है कि पुलिस की असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर है। मानवीय सूचना संकलन कर अवैध हथियार रखने वालों के घर कभी भी दस्तक दे सकती है । अवैध हथियार मिलने पर नियमनुसार कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने ने बताया अधिकतर मामलों में सामने आया है कि आरोपित डराने-धमकाने व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार रखे हुए थे। पुलिस ऐसे मामलों की गहराई में जा कर उन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर रही है जो अवैध हथियार का निर्माण करते है और बेचते हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

6 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

8 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

8 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

9 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

9 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

9 घंटे ago