समस्तीपुर : ताजपुर बाजार के नीम चौक के समीप स्थित एक फैंसी ज्वेलर्स आभूषण दुकान में विगत 28 दिसंबर की रात हुए 28 किलो चांदी व 60 ग्राम सोना चोरी मामले में पुलिस पर थर्ड डिग्री टार्चर देने तथा प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने जैसे गंभीर आरोप को लेकर पीड़ित मनीष कुमार अपनी मां संगीता देवी और भाई अनीष के साथ एसपी के जनता दरबार में पहुंचे और न्याय की मांग की। पीड़ित मनीष की मां का आरोप है कि उसके पुत्र मनीष को 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखा गया, जहां लगातार उसके साथ मारपीट की गई। हालत गंभीर होने पर पांच जनवरी को उसे बांड पर छोड़ दिया गया।
इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। मनीष को दुकानदार ने भी बंधक बना बेरहमी से मारपीट की। जबकी अब तक उसकी संलिप्ता इस मामले में नहीं मिली है। बेवजह उसे फंसाया जा रहा है। मनीष की मां ने बताया कि उसके पिता संजय पोद्दार और पत्नी को भी तीन दिनों तक थाने में रोके रखा गया। इस दौरान उसके घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई गहना बरामद नहीं हुआ। पीड़ित का कहना है कि इसके बावजूद उसके साथ मारपीट जारी रही। आरोप लगाया की उसकी पत्नी और पिता को छोड़ने के लिये थाने पर 50 हजार रूपये भी लिया गया।
पीड़ित के अनुसार वह नीम चौक स्थित सोनी फैंसी ज्वेलर्स में एक माह पहले काम करने लगा था। 28 दिसंबर की शाम दुकान मालिक ने छत का गेट लगाने को कहा। अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह उसे दुकान बुलाकर बताया गया कि 28 किलो चांदी और 60 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। जब वह दुकान पहुंचा, तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी।
उसने बताया कि घटन के अगले दिन काम पर पहुंचने पर दुकानदार मो. जकी उसे छत पर ले गया, जहां उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और पाइप से उसकी पिटाई की गई और नीचे फेंकने की धमकी दी गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। अब अपने पुत्र का इलाज वह गांव में चंदा मांगकर करा रही है। एसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया की निर्दोष नहीं फसेंगे। वहीं जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई क जाएगी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…