समस्तीपुर : इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी की एक दिवसीय विस्तारित बैठक पार्टी जिला कार्यालय लेनिन आश्रम, मालगोदाम चौक, समस्तीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आरवाईए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने की, जबकि संचालन जिला सचिव रौशन यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार तथा आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में आरवाईए के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अभियानों की तैयारी, संगठन विस्तार तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाने, पंचायत, प्रखंड व जिला सम्मेलन की तैयारी, नौजवानों के बीच संस्कृति टीम गठन, स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने, पुस्तकालय एवं भगत सिंह–आंबेडकर पाठशाला/पुस्तकालय सभी प्रखंडों में शुरू करने तथा सोशल मीडिया को अधिक प्रभावी ढंग से चलाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 12 वर्षों में देश के नौजवानों पर भारी तबाही थोपी है, जिसकी दोहरी मार बिहार के नौजवान झेल रहे हैं। डबल इंजन सरकार के नाम पर डबल बुलडोजर चलाया जा रहा है। रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं और आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी व निजी संस्थानों में न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन पर बहाली हो रही है, जहां न आरक्षण है और न ही सुरक्षा। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वाले नौजवानों को जेल में डाला जा रहा है। सरकार ने लेबर कोड लागू कर मजदूरों के अधिकार छीने हैं और मनरेगा को कमजोर कर ग्रामीण मजदूरों से रोजगार की गारंटी भी छीन ली है। उन्होंने मांग की कि सरकार अविलंब रोजगार बहाली की घोषणा करे, अन्यथा नौजवान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
आरवाईए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि मोदी सरकार देश में नफरत का माहौल बनाने के लिए असंवैधानिक कदम उठा रही है। रोजगार आज देश और बिहार के नौजवानों का सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आरवाईए को संगठित होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा।
भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि छात्र-नौजवान, मजदूर, किसान और महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की क्षमता ही सच्चे नौजवान की पहचान है। उन्होंने 28 जनवरी को पुलिसिया दमन और फर्जी एफआईआर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले के विशाल प्रदर्शन में आरवाईए के नौजवानों से मजबूती से भागीदारी की अपील की। आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि देश पर हो रहे हमलों का सबसे सशक्त मुकाबला नौजवान ही कर सकते हैं। इसके लिए भाकपा-माले के युवा संगठन आरवाईए जैसे क्रांतिकारी संगठन को मजबूत करना जरूरी है। बैठक में जिला कमिटी सदस्य राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, नयन कुमार, रोहित कुमार, तिलो तिलक सदा, नवीन कुमार, संतोष चौधरी, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, मुरली कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…