समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र अंतर्गत कांचा गांव में अमरसिंह स्थान के पास शुक्रवार सुबह लूट की एक वारदात सामने आई। बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर एक मुर्गा व्यवसायी की पिकअप को रास्ते में रोक लिया और हथियार दिखाकर उससे आठ हजार रुपये नकद तथा पांच मुर्गे लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस हरकत में आई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियों के फरार होने की संभावित दिशा में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीनों बदमाशों को लूटे गए मुर्गों को आग पर पकाते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी विवेक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।पकड़े गए आरोपितों की पहचान बहादुरपुर निवासी रामबाबू राय के पुत्र मिथिलेश कुमार, बैजनाथ महतो के पुत्र रितेश कुमार और कैलाश महतो के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि रितेश कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…