समस्तीपुर : जिले में अवैध शराब का धंधा कार्रवाई के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा। उत्पाद टीम ने सालभर में 24 हजार से अधिक छापेमारी की। इस दौरान 2 हजार 494 अभियोग भी दर्ज किए गए। साथ ही पियक्कड़ समेत 2 हजार 498 लोगों को पकड़ा गया। इसमें 776 धंधेबाजों को जेल भेजा गया। बताया गया कि उत्पाद टीम लगातार शराब के विरुद्ध अभियान चला रही। खासतौर पर देशी धंधेबाजों पर टीम नकेल कसने को सक्रिय रहती है, लेकिन पुलिस और उत्पाद दोनों की तमाम कोशिशों के बाबजूद यह गोरखधंधा लगातार फलफूल रहा है। आए दिन अंग्रेजी और देशी शराब की बरामदगी हो रही।
हाल ही में एक निर्वाचित मुखिया के घर भी शराब बनाने की खबर सामने आयी। पुलिस ने मुखिया पति को देसी शराब समेत गिरफ्तार भी किया। उत्पाद टीम भी शराब पर अंकुश लगाने को हर संभव प्रयास कर रही, लेकिन यह पियक्कड़ों की वजह से थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में कई जगहों पर अवैध शराब की हाटस्पाट बनी हुई है। उत्पाद टीम की दबिश के बाद में धंधेबाज अपना ठिकाना बदल लें रहे।
बताया गया कि छापेमारी के दौरान टीम धंधेबाजों की सभी तरह की चीजें जब्त भी कर रहे। चाहे वह अंग्रेजी शराब की खेप ढोने वाली वाहन हो या देसी शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली चूल्हा, सिलेंडर और संयंत्र सभी को टीम जब्त कर रही। टीम शराब पर नकेल कसने की तमाम हथकंडे अपना रही। उत्पाद की तीनों थाना समस्तीपुर सदर, रोसड़ा और शाहपुर पटोरी की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है।
जिलेभर में उत्पाद टीम ने 18 हजार से अधिक ब्रेथ जांच की। इसमें 1 हजार 722 पियक्कड़ पकड़े गए। सभी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया कि इस साल में 1,50,458 लीटर देसी शराब जब्त की गई। वहीं 43,934 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान अवैध शराब की खेप ढोते हुए 114 वाहनों को जब्त किया गया। अवैध देसी धंधेबाजों के यहां से 28 चूल्हा, 27 संयंत्र और 18 सिलेंडर पकड़े गए। इस साल दर्ज किए गए मामलों में 169 आरोपी फरार हो गए। उन सभी के विरुद्ध थाना में केस दर्ज किया गया। वहीं दुकान और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कारोबार करने वालों के 18 भवन पर विभाग ने सील करने की कार्रवाई की है।
उत्पाद टीम ने अपने तीन थानों में इस साल जनवरी में 114, फरवरी में 69, मार्च में 124, अप्रैल में 130, मई में 179, जून में 148, जुलाई में 113, अगस्त में 204, सितंबर में 370, अक्टूबर माह में 592, नवंबर माह में 358 और दिसंबर में 12 तारीख तक 93 मामले दर्ज किए है। बताया गया कि जुलाई माह में नए उत्पाद अधीक्षक के आने बाद में टीम अधिक सक्रिय दिखी। टीम ने छापेमारी में तेजी लायी और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया। जुलाई से अब तक 1730 मामले दर्ज किए। वहीं सालभर में यह आंकड़ा महज 2494 रहा।
———————-
माह – अंग्रेजी शराब – देसी शराब (सभी आंकड़े लीटर में)
शराब के विरुद्ध उत्पाद टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। देसी और अंग्रेजी शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही। टीम शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने को प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर दिन छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है।
– मनोज कुमार, उत्पाद अधीक्षक, समस्तीपुर
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…