Samastipur

समस्तीपुर में BJP नेता के ह’त्या मामले में तीन बदमाश सोनू-मोनू व हरि ठाकुर गिरफ्तार, सोनू के पाॅकेट से जिंदा गोली भी बरामद, FIR में 7 नामजद

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत में बीजेपी नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्थानीय अजय कुमार चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी और मोनू चौधरी के अलावे राजकुमार ठाकुर के पुत्र हरि ठाकुर के रूप में की गई है। आरोपी सोनू चौधरी के पाॅकेट से पुलिस ने जिंदा गोली भी बरामद किया है। इधर रूपक की हत्या का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या मामले में खानपुर थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया सस्पेंड

वायरल वीडियो में रूपक सहनी और गिरफ्तार आरोपी सोनू के बीच पूर्व के विवाद को लेकर बहस चल रहा है। इसी बहस के दौरान आरोपी गोली मारकर हत्या कर देता है। आरोपी सोनू गोली मारने से पहले कह रहा है कि तुझे थाने में कंप्लेन करने का शौक चढ़ा हुआ है, मेरे घर पर पुलिस क्यों भेजा? मरने का शौक है, लो अब शौक पूरा कर देते हैं। इतना कह कर ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ने लगी। वहीं, अब इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह आरोपी के घर पर चढ़कर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी और सड़क जाम कर दिया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त कराया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा जा सका। गांव में तनाव देखते हुए तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की निश्चित रूप से प्रशासन की लापरवाही की वजह से हत्या हुई है। वायरल वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि भीड़भाड़ वाले जगह पर बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अपराधी अंजाम दे रहे है। मृतक और उसके भाई ने अपने हत्या की आशंका को लेकर कई बार थानेदार, डीएसपी, एसपी व डीआईजी तक गुहार लगा चुके थे। लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया था।

24 घंटे बाद शव को भेजा गया पोस्टमार्टम में :

24 घंटे तक रूपक की लाश शादीपुर गांव स्थित घटनास्थल पर ही रखा रहा। घटना के बाद से ही डीएसपी सहित आधे दर्जन थाने की पुलिस के अलावा जिला पुलिस, लाइन एवं बीएमपी के जवान कैंप कर रही थी। बुधवार शाम एसपी भी पहुंचे थे। परिजन आरोपी को लोगों के हवाले करने तथा एनकाउंटर करने की मांग पर अड़े थे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने के बाद गुरुवार देर शाम रूपक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा गया। इधर रूपक की हत्या को लेकर खानपुर थाने में हत्या के मामले में 24 घंटे बाद परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है।

FIR में 7 लोग नामजद :

खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर गांव में बुधवार शाम भाजपा नेता रूपक सहनी की हुई हत्या को ले कर मृतक के भाई दीपक कुमार सहनी ने खानपुर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस में सात लोगों को नामजद किया गया है। घटना को लेकर दिए गए आवेदन में दीपक ने बताया है कि बुधवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास उसके भाई कंप्यूटर दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। तभी साजिश के तहत शादीपुर घाट पर हनुमान मंदिर के पास अंधाधुंध फायरिंग कर रूपक सहनी की हत्या कर दी गई। प्राथमिकी में सात लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शादीपुर गांव के ही जय कुमार चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, सोनू कुमार चौधरी, सदन कुमार चौधरी, मोनू कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, भुवनेश्वर चौधरी के अलावा इस पंचायत के सेदुखा गांव निवासी हरि ठाकुर को आरोपित किया गया है। जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार लोगों में सोनू चौधरी, मोनू चौधरी व हरि ठाकुर शामिल है।

यहां देखें वायरल वीडियो :

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

2 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

2 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

4 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

6 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

8 घंटे ago