Samastipur

समस्तीपुर जिले की स्थापना से भी पहले बने लचका पुल के जगह नए आधुनिक पुल के निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज, मुक्तापुर तक फोरलेन का भी होगा निर्माण

समस्तीपुर : बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने लोहे के पुल के स्थान पर अब नए आधुनिक पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। वर्ष 1951 में बने इस जर्जर पुल को लंबे समय से यातायात के लिए अनुपयुक्त माना जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, समस्तीपुर और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से नई परियोजना पर अमल शुरू कर दिया है। इसकी सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान दी थी। 13 जनवरी 2025 को जब नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे थे तो उन्होंने इसका शिलान्यास किया था।

इधर प्रस्तावित पुल स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब 60 दुकानों को हटाया जा चुका है, जबकि शेष अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, 15 जनवरी से नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है। इसके पहले पुराने पुल को पूरी तरह से तोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर मगरदही घाट स्थित यह पुल वर्षों से भीषण जाम की वजह बना हुआ था। घंटों लगने वाले जाम के कारण आम यात्रियों के साथ-साथ व्यापारियों और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बूढ़ी गंडक नदी पर यही एक प्रमुख पुल होने के कारण वैकल्पिक मार्ग की भी सुविधा नहीं थी।

यातायात समस्या की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार ने नए पुल के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद दोहरे पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना के तहत मगरदही घाट से लेकर मुक्तापुर तक जाम की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने की योजना बनाई गई है।

नई योजना में पुल के साथ-साथ सड़क विस्तार भी शामिल है। एनएच-322 के अंतर्गत मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक 2.056 किलोमीटर सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। इसके अलावा बूढ़ी गंडक नदी पर 192 मीटर लंबा अत्याधुनिक एचएलआरसीसी पुल बनाया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी प्रदान की

बयान :

बूढ़ी गंडक नदी पर पुल और मुक्तापुर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का काम शुरू है। इसके बाद पुल ध्वस्तीकरण और न‌ए निर्माण की प्रकिया शुरू होगी।

– अमित कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, एन‌एच डिवीजन, समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

2 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

5 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

14 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

14 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

15 घंटे ago