समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसुआ गाछी में रविवार की दोपहर एक युवक को संदिग्ध स्थिति में गोली लग गयी जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही डीह गांवपुर निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है। वह शहर के ही बीआरबी कॉलेज में ग्रेजुएशन पार्ट-2 का छात्र बताया गया है। जख्मी युवक के पेट में गोली लगी हुई है। जख्मी का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि युवक के पेट में गोली लगी है। गोली किडनी को टच करते हुए आरपार हो गयी है। किडनी को छेदते हुए गोली स्पाइन में जाकर फंस गयी है। मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की दोपहर देसुआ गाछी में आयुष कुमार अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। तभी एकाएक गोली चलने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोली लगने से जख्मी आयुष को उसके दोस्त ही बाइक से समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति देख हाॅस्पीटल प्रबंधन ने भर्ती करने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे आदर्श नगर स्थित कृष्णा हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया।
इधर हाॅस्पीटल में आयुष को भर्ती कराने वाले मित्र उसके परिजनों को बाइक दुर्घटना में आयुष के जख्मी होने की बात कहकर सूचना दी। सूचना देने के बाद उसके दोस्त हाॅस्पीटल से फरार हो गये। इधर परिजन जब कृष्णा हाॅस्पीटल पहुंचे तो आयुष के पेट में गोली लगने और उसके गंभीर स्थिति की सूचना उन्हें मिली। इधर आईसीयू में भर्ती आयुष ने Samastipur Town Media को बताया की देसुआ गाछी में वह दोस्तों के साथ बैठा हुआ था तभी एक युवक आया और उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया। आनन-फानन में दोस्तों ने उसे हाॅस्पीटल में भर्ती कराया है। वह चेहरे से गोली मारने वाले को पहचानता है। हालांकि उसके साथ लूटपाट या मारपीट की घटना नहीं हुई है।
इधर लोगों में दबी जुबान चर्चा हैं की आयुष दोस्तों के साथ ही गाछी में बैठा हुआ था, तभी उसके दोस्तों के बीच ही पिस्टल दिखाने के क्रम में गोली चल गयी और आयुष जख्मी हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कृष्णा हाॅस्पीटल पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली। हालांकि परिजनों ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया की जख्मी आयुष ही घटना की जानकारी दे सकता है।
इधर जब पुलिस फर्द बयान के लिये आयुष के पास पहुंची तो वह सो रहा था। इस कारण जख्मी का बयान दर्ज नहीं हो सका। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने इस गोलीकांड की घटना को संदिग्ध बताते हुए जख्मी आयुष के बयान के बाद ही कुछ बोलने की बात कही है। इधर जख्मी आयुष की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है।
मीडिया के माध्यम से ही युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय थाने को फर्द बयान के लिये भेजा गया है। जख्मी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बदहवास परिजन घटना के संबंध में अभी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…