Samastipur

चुनाव संपन्न होने के बाद पहले क्राइम मीटिंग में समस्तीपुर SP ने पुलिसकर्मियों को दिया नया टास्क

समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी ने कई अहम निर्देश दिए। इसके बाद थानेवार अक्टूबर माह में हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी। बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित वारंटों के शीघ्र निष्पादन, कुख्यात एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, तथा पुराने केसों के प्रभावी व समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर देने को कहा।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएं। जिले में बढ़ते जमीन विवाद को शांति और सुरक्षा के लिए चुनौती बताते हुए एसपी ने मामलों के शीघ्र एवं पारदर्शी निपटारे का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवाद कई बार तनाव और हिंसा का कारण बनते हैं, इसलिए पुलिस को इस दिशा में सक्रिय और संवेदनशील रहना होगा।

चुनाव बाद की परिस्थिति को देखते हुए एसपी ने सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी तनाव, अफवाह या अशांति की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंचकर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने पुलिस टीम से सक्रियता, पारदर्शिता और समन्वय बनाए रखते हुए जिले में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।

तीन घंटे चली बैठक में पुलिसकर्मियों को मिला टास्क :

एसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के मामले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इन मामलों में त्वरित न्याय से अपराधियों के बीच भय का संदेश जाता है और अपराध दर कम होती है। इसके अलावा पेंडिंग कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा है। बैठक के दौरान, सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अपराध आंकड़े और पेंडिंग मामलों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसपी ने एक-एक कर सभी थानों की प्रगति की समीक्षा की और जहां भी आवश्यक हो, वहां सुधार के लिए विशिष्ट निर्देश दिए। उन्होंने लंबित गिरफ्तारी वारंटों के तामील को भी प्राथमिकता देने और देसी व विदेशी शराब की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा है।

एसपी ने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पेट्रोलिंग बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जनता के बीच पुलिस की विजिबिलिटी और संवाद को बढ़ाया जाए ताकि लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर कायम रहे। यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार, रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज, साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

46 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

1 घंटा ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

12 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

12 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

21 घंटे ago