समस्तीपुर : झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा का पार्थिव शव गुरुवार देर रात उनके पैतृक गांव रहीमपुर रुदौली पहुँचा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। वीर सपूत के अंतिम दर्शन को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर आंख नम थी और “वीर शहीद अमर रहें” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
परिजनों के साथ पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। गांव में माहौल गमगीन रहा, वहीं परिवार के सदस्य लगातार बिलखते रहे। शहीद की पत्नी, बेटा-बेटी और अन्य परिजनों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शहीद इंस्पेक्टर मिश्रा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल गांव में तैनात है। प्रशासन ने अंतिम यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। गांव के लोग बताते हैं कि कौशल मिश्रा बेहद मिलनसार और साहसी स्वभाव के थे। कुछ ही दिन पहले छुट्टी बिताकर वे ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत से पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है, लेकिन उनके वीरत्व पर सभी को गर्व है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…