समस्तीपुर : आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान बीएनएसएस की धारा- 135 के तहत बंधपत्र कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने, निर्वाचन संबंधी बिंदुओं की समीक्षा करने तथा समन्वय समिति द्वारा सेक्टरवार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और Vulnerable Mapping रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड एवं टोला वार ‘भनरेवुल’ व्यक्तियों का विवरण तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु उपलब्ध कराने, साथ ही धारा 126 के अंतर्गत भेजे गए प्रस्रव BMI रिपोर्ट को संयुक्त रूप से सत्यापित कर तत्काल अग्रसारित करने का आदेश भी दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन संतोषजनक रूप से नहीं हुआ है, जो अत्यंत खेदजनक है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…