Samastipur

विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिले में 30 चेकपोस्ट बनाये गये, बड़े शराब कारोबारियों पर CCA लगाने की तैयारी

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं। इन चेकपोस्टों पर पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल, मद्यनिषेध विभाग और अन्य एजेंसियां संयुक्त रूप से वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करेंगी।

जिले की सीमाओं पर भी अतिरिक्त चौकसी बढ़ाई गई है और पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर चेकिंग अभियान और सघन किया जाएगा। फिलहाल 10 विधानसभा क्षेत्रों में 30 चेकपोस्ट तय हो चुके हैं, जबकि 30 और चेकपोस्ट बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है। नगर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों का प्रस्ताव एसपी को भेजा गया है।

वहीं शराब की अवैध तस्करी को लेकर प्रशासन खास सतर्क है। बता दें कि समस्तीपुर जिले को शराब कारोबारियों की सक्रियता वाले जिलों में गिना जाता है। इसे देखते हुए होटल, ढाबों, क्लबों व लाइन होटलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी हुआ है। रात्रि गश्ती तेज करने के साथ ही चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी, आयकर विभाग और मद्यनिषेध की टीम भी मौजूद रहेगी। वहीं बड़े शराब माफियाओं पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि चुनावी माहौल में उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

इसके अलावा अपराध नियंत्रण को लेकर भी अभियान तेज कर दिया गया है। एसपी ने लंबित गैर-जमानती वारंट शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया है। चार्जशीटेड अपराधियों को गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा और थानों में नियमित गुंडा परेड करायी जाएगी। जिलाबदर अपराधियों पर रोजाना निगरानी रिपोर्ट मांगी जाएगी। साथ ही साइबर अपराध, नकली मुद्रा, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध कैश लेन-देन पर अंकुश के लिए अलग-अलग विशेष सेल गठित किए गए हैं। चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत करने की कवायद जारी है।

बयान :

सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 30 चेकपोस्ट बनाए जा रहे हैं और सीमाओं पर चौकसी बढ़ायी जा रही है। शराब तस्करी, अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गैर-जमानती वारंट निष्पादन, गुंडा परेड और जिलाबदर अपराधियों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

4 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago