समस्तीपुर : छठ पूजा पर आने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जायेगा। समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। यह होल्डिंग एरिया 10 स्टेशन पर बनाये जायेंगे। इसमें समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, जयनगर, सकरी, सहरसा, मोतिहारी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी व सीतामढ़ी शामिल हैं। फिलहाल 21 दिनों के लिए यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल में छठ पर्व के दौरान बाहर से बड़े पैमाने पर लोग विभिन्न क्षेत्रों में आते हैं। ऐसे में पर्व मनाने के बाद उनकी वापसी को लेकर रेलवे प्रशासन चौकस रहता है। यात्रियों को पर्याप्त सुविधा मिले इसके लिए सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जाता है।
इसमें यात्रियों के बैठने से लेकर रेलवे की ओर से दी जाने वाली टिकट सुविधा, पूछताछ सुविधा, सुरक्षा सुविधा आदि की जानकारी यात्रियों को एक ही जगह पर मिल पाती है। किसी तरह की समस्या होने के बाद वहां पर तैनात कर्मचारी उनके समाधान का काम करते हैं। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहती है। जिससे जिन यात्रियों को जानकारी न हो वे भी आसानी से अपने गंतव्य को लेकर ट्रेन पकड़ सकें। होल्डिंग एरिया के निर्माण को लेकर सभी व्यवस्थाएं भी इसमें शामिल की गई है। यात्रियों के बैठने से लेकर पेयजल तक की सुविधा मिल पायेगी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…