समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) का गुरुवार को सफल समापन हुआ। यह शिविर 26 अगस्त से 04 सितम्बर तक चला, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के कुल 425 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन 27 अगस्त को किया गया था। मौके पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, टीम भावना और देशभक्ति की महत्ता पर बल दिया।
शिविर के दौरान कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, नक्शा पठन और हथियार चलाने का व्यावहारिक अनुभव दिया गया। साथ ही, प्रशिक्षकों और एएनओ द्वारा उनके चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सामुदायिक जीवन के माध्यम से कैडेट्स में सहयोग, आत्मनिर्भरता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
कैडेट्स की शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास और जुम्बा डांस का भी आयोजन किया गया। वहीं, आर्म्ड फोर्सेस में प्रवेश विषय पर विशेष व्याख्यान ने युवाओं को सेना व अन्य सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले दो सितम्बर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या शिविर का आकर्षण रही, जिसमें कैडेट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को शिविर की सफल पूर्णता पर बधाई दी और कहा कि यह अनुभव उनके जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार भी जताया।यह शिविर कैडेट्स के लिए न केवल सैन्य प्रशिक्षण का अवसर साबित हुआ, बल्कि व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने वाला महत्वपूर्ण अनुभव भी रहा।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…