Samastipur

समस्तीपुर के मुक्तापुर मोईन में लेकफ्रंट बनने को लेकर 52.09 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित

समस्तीपुर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 52.09 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित करने की स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई है। यह भूमि कल्याणपुर अंचल के मौजा मुक्तापुर, परतापुर, चांधरपुर एवं गाढ़ा गांवों के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा 52.09 एकड़ में फैली है, जिसे पर्यटन विकास के उद्देश्य से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गयी है। यहां पर लेकफ्रंट बनाया जाना है।

इस निर्णय से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी। सरकार के इस कदम से स्थानीय रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ जिले को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

इधर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने मुक्तापुर मोईन को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने के लिए कवायद भी शुरू कर दी है। यहां बनने वाले लेकफ्रंट का टेंडर पटना स्थित निर्माण कंपनी मेसर्स रामा एंड संस ने ली है। आने वाले कुछ दिनों में इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परियोजना की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी। लेकफ्रंट परियोजना को 37.96 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 25 अप्रैल को 39.81 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि से 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।

समस्तीपुर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :

नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले मुक्तापुर मोईन में लेकफ्रंट परियोजना से उम्मीद है कि यह क्षेत्र एक प्रमुख इको-टूरिज्म और मनोरंजन स्थल के रूप में बदल जाएगा। यह विकास स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए नए अवकाश के अवसर प्रदान करेगा। मुक्तापुर मोइन पूर्व से मछली पालन को लेकर चर्चित रहा है। अब इसको नया लुक मिलने वाला है। मछली पालन का काम, तो इसमें पूर्व की तरह चलेगा ही। वहीं, इसमें नौका विहार की व्यवस्था की जायेगी।लेकफ्रंट के चारों ओर वाकिंग पथ भी बनाया जायेगा। वन विभाग की ओर से इको पार्क में तरह- तरह के पौधे लगाये जायेंगे। इसके लुक को पूरी तरह आकर्षित किया जायेगा, ताकि पर्यटक को यह अपनी ओर आकर्षित कर सके। यह अनोखा लेकफ्रंट समस्तीपुर जिले को एक नयी पहचान दिलायेगा।

लेकफ्रंट के आसपास कई दुकानें भी बनाने की योजना है। वहीं फूडकोर्ट का भी निर्माण कराया जायेगा। मुक्तापुर में बनने वाला लेकफ्रंट समस्तीपुर- दरभंगा मुख्यपथ पर जिला मुख्यालय से करीब 3-4 किलोमीटर पर स्थित होगा। यहां महज एक किलोमीटर की दूरी पर आमस- दरभंगा एक्सप्रेस भी होगा। यह लेकफ्रंट समस्तीपुर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। इसे विकसित किए जाने के बाद फुर्सत के समय में लोग परिवार के साथ समय बिता सकेंगे।इसके अलावे मुक्तापुर और आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा और इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

1 घंटा ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

4 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

4 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

13 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

14 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

14 घंटे ago