समस्तीपुर : राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन पर अवध असम व पवन एक्सप्रेस के ठहराव एवं बरौनी हाजीपुर भाया समस्तीपुर के बीच तीन जोड़ी मेमु ट्रेनों का नियमित परिचालन की मांग की है। इस संदर्भ में मंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने इस रेलखंड को अति महत्वपूर्ण व व्यस्ततम बताते हुए जनहित में मांग को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 20 किमी एवं ढोली स्टेशन की दूरी लगभग 15 किमी है।
पूसा स्टेशन से आसपास के 50 से अधिक गांव के लोगों को दैनिक कार्यो के लिए रेल मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन इस पूसा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के अप-डाउन के ठहराव पूसा स्टेशन पर अति महत्वपूर्ण है।
बता दें कि पूसा स्टेशन से 11 किमी. की दूरी पर डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, व भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, क्षेत्रीय स्टेशन, पूसा, करीब 8 किमी पर बोरोलॉग इन्स्टीच्यूट फॉर साउथ एशिया (बीसा) के अलावा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली, समस्तीपुर, केन्द्रीय विद्यालय, राज्य का एकलौता सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, समेत करीब दर्जन भर संस्थान अवस्थित है। जहां राष्ट्रीय स्तर के लोगों का आना जाना लगा रहता है। इन सभी संस्थान से जुड़े लोगों के लिए खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन सबसे नजदीकी स्टेशन है।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…