समस्तीपुर/ताजपुर : गुजरात के सूरत शहर में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान व्यवसायी की गोली मारकर हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गुजरात पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी युवक को जिले के हलई थाना क्षेत्र के वनवीरा से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर तैयब निवासी रघुनाथ पासवान के पुत्र अविनाश पासवान के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वह वनवीरा पंचायत में अपने रिश्तेदार वार्ड सदस्य पंचू पासवान के पुत्र सुधीर पासवान के घर में छिपा हुआ था। गुजरात पुलिस द्वारा घटनास्थल से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन की पुष्टि समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में की।
इसके बाद गुजरात पुलिस की एक टीम समस्तीपुर पहुंची जहां हलई थाना के दरोगा जनार्दन पासवान और संजय सिंह के साथ संयुक्त छापेमारी कर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि अविनाश पासवान काफी दिनों से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…