Samastipur

बारिश और तेज हवा से समस्तीपुर शहर की बिजली व्यवस्था चरमराई, कई घंटे तक रही आपूर्ति ठप

समस्तीपुर : तेज हवा और झमाझम बारिश ने गुरुवार को दिनभर शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार, तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर फीडरों में फॉल्ट आ गए, जिसे दुरुस्त करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। बिजली विभाग की टीमें बारिश थमने के बाद फॉल्ट की तलाश में जुटीं, लेकिन 33केवीए और 11केवीए लाइनों की क्रॉसिंग के कारण सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों में सप्लाई रोकनी पड़ी। दोपहर बाद धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश शुरू हुई।

रेलवे ने लगुनियां पावर हाउस की 33केवीए लाइन को कट कर वैकल्पिक आपूर्ति शुरू की, मगर लगुनियां पीएसएस पूरी तरह बंद होने से टाउन वन समेत कई फीडर प्रभावित रहे। हालांकि ई-पावर हाउस और मोहनपुर पावर हाउस से कुछ फीडरों को जोड़कर रोटेशन के आधार पर बिजली देने की व्यवस्था की गई, लेकिन इससे उपभोक्ता संतुष्ट नहीं दिखे। टाउन टू और ताजपुर रोड फीडर संख्या छह पर बिजली बार-बार आने-जाने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार लगुनियां पावर हाउस के 5एमवीए ट्रांसफार्मर में सीटी ब्लास्ट हो गया और पैनल में पानी घुसने के कारण नमी आ गई, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विभाग ने मोहनपुर और ई-पावर हाउस से कुछ हिस्सों को जोड़कर किसी तरह रोटेशन पर बिजली दी। शहरवासियों का कहना है कि पहले ऐसी समस्या केवल ग्रामीण इलाकों में होती थी, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी बारिश के साथ ही बिजली की आंख-मिचौली आम हो गई है। लोगों ने सवाल उठाया कि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर लाखों खर्च किए जाते हैं, लेकिन हल्की बारिश में ही बिजली क्यों चली जाती है? बारिश से भले ही तापमान में गिरावट आई हो, लेकिन बिजली गुल रहने से पंखे, इन्वर्टर और जलापूर्ति भी ठप हो गई, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई।

Avinash Roy

Recent Posts

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

1 घंटा ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

3 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

5 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

7 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

7 घंटे ago