समस्तीपुर : जिले के सभी थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन रविवार को किया गया। परेड में चौकीदारों से उनके क्षेत्र में अपराध करने वाले शराब माफिया और अवैध हथियार का सप्लाई करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी। हत्या, लूट, डकैती व अन्य मामलों में वर्षो से फरार अपराधियों के बारे में भी डिटेल्स ली गयी। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया जा रहा है।
सभी चौकीदारों से मद्य निषेध, वारंटियों, फिरारियो, आर्म्स सप्लायर्स आदि के संबंध में सूचना प्राप्त की गई। एसपी ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि अगर कहीं भी कोई भी सूचना उन्हें मिलती है तो वे अपने थानेदार के अलावे सीधे उन्हें भी बता सकते हैं ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। आपको बता दें कि जिले में विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपराध करने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे हैं।
जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे विशेष अभियान चलाकर 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के पास 119.19 लीटर विदेशी शराब व 5 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं 26 वाहन से 83 हजार रुपये शमन की राशि वसूल की गई है।
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…