समस्तीपुर : पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी के बेटे मुकेश सहनी व उनके ड्राइवर रघुवीर महतो पर नाबालिग लड़की को जबरदस्ती उठाकर छेड़खानी करने के मामले में रविवार को पीड़ित नाबालिग के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने भी अपने घर पर हुए हमले व तोड़फोड़ को लेकर मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर कुछ नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
इधर नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया की शुक्रवार की देर रात वह घर से बाहर अपने प्रेमी अंशु से मिलने निकली थी। जब प्रेमी से मिलकर वह घर जा रही थी तो घर के पास ही पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश सहनी और उनके ड्राइवर रघुवीर महतो ने जबरदस्ती उसे रोक उसके साथ छेड़खानी की और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद लड़की घर आ गयी और प्रेमी अंशु को फोनकर इसकी जानकारी दी।
इसके थोड़ी ही देर में प्रेमी अंशु फिर घर के पास आया। इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने मुकेश सहनी और रघुवीर महतो पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो भी बनाने की बात कहकर एक ऑडियो रिकार्डिंग परिवार वालों को भेज दिया और प्रेमी अंशु के साथ घर से निकल गयी। बाइक से वह दोनों घुमते हुए अंशु के किसी रिस्तेदार के यहां सिंघिया पहुंचे जहां बारिश में भीग जाने पर उसने कपड़ा भी बदल लिया।
इस बीच जब उसे पूर्व मंत्री के घर पर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या कर लाश को गायब कर देने की बात कहते हुए हंगामे की सूचना मिली तो वह नाटकीय ढंग से शनिवार की शाम मुफस्सिल थाने पर आ गयी। इस दौरान उसका प्रेमी अंशु वहां से निकल गया। इधर पूर्व मंत्री के घर पर हंगामे व दोनों आरोपियों की बेरहमी से पिटाई की जानकारी पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच हालात को काबू में किया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर निकले। इस दौरान पूर्व मंत्री का बेटा मुकेश सहनी मौका देख वहां से निकल गया।
इधर रविवार को नाबालिग पीड़िता ने पूर्व मंत्री के बेटे मुकेश सहनी और उनके ड्राइवर रघुवीर महतो पर जबरदस्ती छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह का बताना है की पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी मुकेश सहनी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही मंत्री के फरार बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता रात दो बजे से गायब थी और उसी दौरान एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर नाबालिग ने मुकेश सहनी और रघुवीर महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसने कहा कि लोक-लाज और डर की वजह से वह घर छोड़ रही है। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि Samastipur Town Media नहीं करती है, लेकिन ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोग भड़क उठे। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस जीप के शीशा को भी आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…