समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसक झड़प की घटनाएं हुईं। दलसिंहसराय में कार से पटना जा रहे परिवार पर तलवार से हमला किया गया तो सिंघिया में बाइक पर बच्चे के बैठने के विवाद में एक समुदाए के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। कार पर हमला करने पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दलसिंहसराय शहर स्थित NH-28 सरदारगंज चौराहा पर रविवार को ताजि का जुलूस निकाला जा रहा था। कुछ लोग करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। कई छ वाहनों के शीशे तोड़ने लगे और बाइक सवारों तथा राहगीरों से मारपीट की। इससे कुछ मिनट तक चौराहा एवं आस-पास अफरा तफरी मची रही। तलवार एवं लाठी डंडा से लैश लोगों की हरकतों को देख वाहन चालक समेत अन्य लोग किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सहम गये थे। कई लोग गाड़ी छोड़कर भाग चले। आरोप है कि इस दौरान जुलूस के साथ चल रही पुलिस कुछ नहीं कर पाई। हालांकि जल्दी ही असामाजिक तत्व वहां से चलते बने।
इसी बीच कार सवार होकर निकल रहा परिवार उपद्रवियों का शिकार बन गया। हाथ में तलवार लिए युवक और बच्चे कार पर तलवार से हमला करने लगे। कार का शीशा फोर दिया। मधुबनी निवासी अमितेष कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ समस्तीपुर के रास्ते पटना जा रहे थे। इन लोगों ने कॉल कर पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन सहायता के लिये पुलिस पहुंची नहीं। इसके बाद थाने आकर मधुबनी के बसैली निवासी कार सवार अमितेश कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया। इसमे कहा है कि अपनी पत्नी व पुत्र के साथ यूपी नम्बर की कार से पटना जा रहे थे। सरदारगंज में मुहर्रम जुलूस में शामिल उपद्रवी तत्वों ने तलवार से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि स्थानीय एवं रसीदपुर से आये मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों में विवाद के बाद खदेड़ा खदेड़ी होने की जानकारी मिली है। उन्होंने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लोगों से मारपीट होने से इंकार नहीं किया है। समस्तीपुर एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को चिन्हित कर पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…