समस्तीपुर :- समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में बुधवार को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सागरमाला परियोजना अंतर्गत जलमार्ग विकास परियोजना 2 (अर्थ गंगा) हेतु सामुदायिक जेट्टी एव रो-रो टर्मिनल निर्माण से संबंधित जिला स्तरीय हितधारकों की बैठक हुई। इस बैठक में निदेशक एल के रजक एवं उप निदेशक भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, पटना एव अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परियोजना की परिकल्पना प्रधानमंत्री की अर्थ गंगा परियोजना के मॉडल की तर्ज पर किया गया है ताकि सामुदायिक जेट्टी की स्थापना कर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में सामाजिक, आर्थिक और समावेशी विकास किया जा सके।
बताते चले कि जिले के मोहनपुर प्रखंड के धरणीपट्टी पंचायत में गंगा नदी के किनारे जेट्टी के प्लेटफार्म पर आजीविका के लिए यात्रा कर रहे छोटे-छोटे नावों, जहाजों इत्यादि के रुकने के लिए और माल व उत्पादों के जलीय परिवहन के लिए सहायक बुनियादी अवसंरचना की सुविधा उपलब्ध कराना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। जेट्टी का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत इसे जिला परिवहन कार्यालय को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। जेट्टी का निर्माण एव अन्य सुविधाएं जैसे टिकट घर, शौचालय, पेयजल, एव पहुंच पथ निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस परियोजना को स्थानीय पर्यटन एव गंगा दर्शन के रूप में भी विकसित किया जाएगा तथा परियोजना को 26 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…