Samastipur

ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक और लेदर उपकरण किट का किया गया वितरण

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में मंगलवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार, केवीआईसी के पूर्वी जोन के सदस्य मनोज कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से दलसिंहसराय एवं समस्तीपुर जिला के 155 लाभार्थियों को ग्राम विकास योजना के तहत विद्युत चालित चाक, लेदर टूलकिट तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बिहार सहित चार राज्यो के 1514 लाभार्थियों को लगभग 50 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का ऑनलाइन वितरण किया गया। वही दलसिंहसराय में 60 विद्युत चालित चाक और 25 लेदर टूलकिट्स का वितरण किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से मुजफ्फरपुर के 20 कुम्हार भाइयों को विद्युत चालित चाक और 50 लेदर आर्टिजन्स को लेदर टुलकिट्स प्रदान किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले के कुंभकार और चर्मकार भाइयों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चौक और टूल किट दिया गया है।

इससे उन्हें स्वरोजगार मिलेगा, साथ ही उनकी आमदनी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री की सोच है कि केवीआईसी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। केंद्रीय गृह राज्य मत्री ने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केवीआईसी लाखों लोगों को रोजगार मुहैया करा रही है। इसके लिये उन्हें 50 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी गई है।

वहीं खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और विजन से खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा लाभार्थियों के बीच टूल किट वितरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाए और युवा आगे आये। इसी उद्देश्य से टूल किट का वितरण किया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में बिहार में 4000 नए यूनिट लगाए गए हैं और उन्हें 121 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी जारी की गई है। जिससे बिहार के 35000 युवाओं को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा रोजगार दिया गया है। साथ ही उन्होंने बिहार की महिलाओं और युवाओं से अपील की कि वो खादी और ग्रामोद्योग आयोग की जितनी भी योजनाएं हैं उसका लाभ लें।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

2 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

4 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

5 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

6 घंटे ago

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

9 घंटे ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

11 घंटे ago