समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ‘एडुकेटर्स’ के बच्चों ने जेईई मेन में किया शानदार प्रदर्शन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आइआइटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ‘एडुकेटर्स’ के बच्चों ने जेईई मेन के एग्जाम में शानदार प्रदर्शन कर अपने अभिभावक, शिक्षक और संस्थान का नाम रौशन किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एडुकेटर्स के 23 बच्चे ने जेईई-मेन का परीक्षा दिया था जिसमें 12 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है।

सर्वाधिक अंक हसनपुर निवासी अरविंद कुमार यादव के पुत्र अभिनय कुमार और प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव कुमार झा के पुत्र अभिनव आदित्य ने क्रमशः 99.68 परसेंटाइल तथा 98.50 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 531(ओबीसी) और 1857 (ईडब्ल्यूएस) हासिल किया। वहीँ दीपतेश ने 97.21 परसेंटाइल के साथ एआईआर 25285, रिया वर्मा ने 96.31 परसेंटाइल के साथ एआईआर 33257, राजीव ने 95.04 परसेंटाइल के साथ एआईआर 44702, अमृत ने 94.82 परसेंटाइल के साथ एआईआर 46517 तथा अभय ने 92.95 परसेंटाइल एआईआर 63350 रैंक प्राप्त किया। बच्चों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक और एडुकेटर्स के पूरे टीम को दिया।

IMG 20220413 WA0091

बताते चलें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए जेईई का आयोजन किया जाता है। दो फेज में हुए इस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया।

एडुकेटर्स के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि जेईई एडवांस के लिए बच्चों को पहले से ही तैयारी करवाई जा रही है।अब बच्चों को टेस्ट प्रैक्टिस और डाउट क्लीयरिंग सेशन दिया जा रहा है ताकि जेईई-एडवांस में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। संस्थान के एकेडमिक हेड कुमार मन्नू ने बताया कि जेईई- नीट 2023/2024 और +2 बोर्ड 2023 के लिए आख़री बैच 16 अगस्त से प्रारम्भ हो रही है जिसके लिए नामांकन प्रारम्भ है।

उक्त अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, कुमार मन्नू, डॉ प्रदीप प्रांजल, वैभव मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह, गौतम कुमार, शंकर मिश्रा तथा सुनील कुमार ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

Advertise your business with samastipur town