एसपी ने पूसा थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, सीमा सिंह को मिली कमान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पूसा थानाध्यक्ष नीशा भारती को एसपी हृदयकांत ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा बैठी दारोगा सीमा सिंह को कमान दिया है।
एसपी ने यह कार्रवाई सदर डीएसपी के रिपोर्ट के आधार पर की है। थानाध्यक्ष पर राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के दो छात्रों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया था। इस मामले में हंगामा के बाद एसपी ने सदर डीएसपी शेहबान हबीब फखरी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।