कल्याणपुर में करंट लगने से 30 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा माँ का साया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत के मधुरापुर गांव में करंट लगने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। स्थानीय मुखिया राधा देवी ने बताया कि मृतका विनीता देवी (30) मधुरापुर गांव के रविशंकर साहनी की पत्नी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम खाना बनाने के दौरान बल्ब जलाने के क्रम में विनीता को करंट लगा।
जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति रविशंकर साहनी रोजी-रोटी की तलाश में मद्रास गया हुआ है। घर में महिला दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ रहती थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।