समस्तीपुर : गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 241 अभ्यर्थी ने लिया भाग, 8 पुरुष व 5 महिला हुई उतीर्ण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहनी एवं अग्निशाम सेवाएं, बिहार, पटना के विज्ञापन संख्या- 02/2011 के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यिर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच 11 से 21 मई (सरकारी अवकाश को छोड़कर) तक आयोजित है।
समस्तीपुर के दुधपुरा पुलिस केंद्र में चल रही गृह रक्षा वाहिनी शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को खानपुर प्रखंड से 78 पुरुष 5 महिला, मोरवा प्रखंड से 73 पुरुष 6 महिला, सरायरंजन प्रखंड से 60 पुरुष 2 महिला, ताजपुर से 17 पुरुष शामिल हुए। 241 अभ्यर्थी में में 8 पुरुष व 5 महिला उतीर्ण हुई। जिनका बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन व मेडिकल फिटनेस जांच अगले दो दिन में किया जाएगा।
13 मई को मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर एवं रोसड़ा प्रखंड, 14 मई को हसनपुर एवं शिवाजीनगर प्रखंड, 17 मई को विभूतिपुर, सिंघिया एवं पूसा प्रखंड, 18 मई को बिथान, दलसिंहसराय एवं उजियारपुर प्रखंड, 19 मई को विद्यापतिनगर, पटोरी, शहरी क्षेत्र के पुरुष एवं महिला, 20 व 21 मई को सभी प्रखंड के छुटे हुए अभ्यर्थी के सभी उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच की जायेगी।
बताते चलें कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए आयोजन स्थल पर प्रखंडवार, अनुक्रमांकवार टेबल लगा है। संबंधित प्रखंडों के अभ्यर्थी अपने पावती पत्र अथवा प्रवेश पत्र के आधार पर अपने प्रखंड के लिए निर्धारित टेबल पर निबंधन होगा। निबंधन कराने के बाद चेस्ट नम्बर आवंटन काउंटर पर जायेंगे।
दौड़ में सफल उम्मीदवारों को ही आगे की जांच प्रक्रिया एवं दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के सीना व लम्बाई, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक की जांच को शामिल किया गया। अभ्यर्थियों की आने वाली भीड़ के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समस्तीपुर, सदर पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर के आस-पास के प्रमुख चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं शहर के भीड़-भाड़ वाले अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।