समस्तीपुर जिले में कल 15 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में होगी CDPO की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम योगेन्द्र सिंह ने बैठक की। यह प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में 12 बजे से 2 बजे दिन तक संचालित की जाएगी। डीएम ने सभी जोनल, स्टैटिक, केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान डीएम ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया।
वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा से डेढ़ घंटा पूर्व 10:30 तक पहुंचने का निर्देश दिया। बताया गया कि 11:45 तक के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 11:45 बजे उत्तर पत्रक का वितरण किया जाएगा। बताया गया कि जिला में 7100 परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे। बताया गया कि परीक्षा के साथ ही किसी भी वीक्षक, कर्मी व पुलिस पदाधिकारी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल नहीं रखने का निर्देश दिया गया।
केंद्र अधीक्षक अपने विद्यालय के स्थाई व नियोजित शिक्षक से ही वीक्षण कार्य लेंगे। परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं केंद्रों के पास परीक्षा अवधि में 144 लागू रहेगी। बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे।
दो परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए गए एक जोनल दंडाधिकारी
बताया गया कि प्रति दो केंद्रों पर एक जोनल दंडाधिकारी, प्रति केंद्र पर दो स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने केंद्र में प्रतिनियुक्ति वीक्षक, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक, वीडियोग्राफर व अन्य कर्मियों को परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर मानकों से अवगत कराएंगे। वहीं परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आयोग की परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की होगी।