पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ के योगी चौक के समीप गुरुवार दोपहर में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र अभिनीत कुमार (25) के रूप में की गई है।
अभिनीत बचपन से ही पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था। वर्तमान में वह पटोरी स्थित आरबीएल फाइनेंसियल बैंक की शाखा में कार्यरत था। वह अपनी बाइक से फाइनेंस कंपनी के काम से जा रहा था। उसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर भाग रहे ट्रक को रोका। हालांकि मौका पाकर ट्रक ड्राइवर एवं खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटोरी- मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग को घटनास्थल के समीप जाम कर आवागमन बाधित किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभिनीत अपनी बाइक से मोहिउद्दीननगर की ओर से पटोरी लौट रहा था। उसी क्रम में पटोरी से मोहिउद्दीननगर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाना के दारोगा जवाहरलाल राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।