समस्तीपुर : क्रिकेट पिच खोद देने पर बढ़ा विवाद तो देसी पिस्टल के साथ मारपीट करने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने दबोचा
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबरसीट्टा गांव में आम के बगीचे में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों में विवाद होने का मामला प्रकाश में आया है। विवाद के बाद एक युवक द्वारा पिस्टल लेकर मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद इसकी सूचना कल्याणपुर थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस की ओर से एएसआई प्रमोद झा दल बल के साथ पहुंचकर युवक को देसी पिस्टल के साथ पकड़ कर थाने ले आए। गिरफ्तार युवक की पहचान गोबरसिट्टा गांव निवासी बिंदेश्वर दास के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है।
ग्रामीणों का बताना है कि उस बगीचा में प्रत्येक दिन बच्चे क्रिकेट खेला करते थे। खेलने के दौरान शनिवार को ही आरोपी युवक द्वारा खेल का पिच खोद डाला गया। इससे आहत अन्य बच्चों ने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी युवक द्वारा पिस्टल लाने की बात कही गई। इसकी सूचना जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों ने उसे पिस्टल के साथ पकड़ लिया।