मुसरीघरारी में खेत से लावारिस हालत में बरामद की गई चोरी की हुई बाइक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- हलई ओपी क्षेत्र के नून नदी बांध से दस दिनों पूर्व चोरी हुई बाइक को मुसरीघरारी पुलिस ने फतेहपुर बाला गांव के एक खेत से लावारिस हालत में बरामद किया। हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वरुणा पुल के निकट नून नदी के पूर्वी बांध पर से राजद कार्यकर्ता रत्नेश कुमार का बीआर 33 जेड 6297 नंबर का हीरो बाइक चोरी हो गई थी।
प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा खोज जारी था। इसी क्रम में मुसरीघरारी थाने के फतेहपुरबाला में खेत में एक लावारिस बाइक होने की जानकारी प्राप्त हुई। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष आफताब आलम ने इसे बरामद किया।