मैट्रिक परीक्षा में टाॅप-10 में आए समस्तीपुर के पांच विद्यार्थी, यहाँ देखें समस्तीपुर के टाॅपरों की लिस्ट
समस्तीपुर:- समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के सेकेंड टॉपर बनें हैं। दुर्गेश समस्तीपुर के श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर के छात्र हैं। वहीं हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें 481 नंबर मिले हैं।
इधर समस्तीपुर के दुर्गेश को दूसरा स्थान मिला है। दुर्गेश को 480 अंक मिले हैं। दुर्गेश के पिता जय किशोर सिंह समेत परिवार के अन्य लोगों में जश्न का माहौल है।
BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD, PATNA
TOP 10 MERIT LIST OF ANNUAL EXAM ‐2020#BiharMatricResult #BiharEducationDept pic.twitter.com/KIYjfOoKkv— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) May 26, 2020
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टाॅप 10 में आने वाले समस्तीपुर के छात्र इस प्रकार हैं :
- दुर्गेश कुमार, पिता – जय किशोर सिंह, कुल अंक (480), रैंक-2, विद्यालय – श्री कृष्णा उच्च विद्यालय, समस्तीपुर
- ज्योति कुमारी, पिता – प्रमोद कुमार सिंह, कुल अंक (475), रैंक – 5, विद्यालय – रोकृत बालिका उच्च विद्यालय, समस्तीपुर
- दिपांशू प्रिया, पिता- संजीव कुमार राम, कुल अंक (475), रैंक – 6, विद्यालय – किसान उच्च विद्यालय, मोरसंड
- साक्षी कुमारी, पिता- वरूण कुमार वरूण, कुल अंक (472), रैंक – 9, विद्यालय – आर उच्च विद्यालय सोहमा, समस्तीपुर
- शुभम प्रकाश, पिता – रामाकांत यादव, कुल अंक (471), रैंक – 10, विद्यालय – उच्च विद्यालय लगमा, समस्तीपुर
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया है. परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. कोरोना संकट के कारण इस बार बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया है.
15 लाख स्टूडेंट हुए थे शामिल
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी. कोरोना संकट और शिक्षकों के हड़ताल के कारण रिजल्ट में थोड़ा देर हुआ है.