Railway

समस्तीपुर : घने कोहरे ने रेलवे के रफ्तार पर लगाया ब्रेक, लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट

समस्तीपुर समेत उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है। लगातार छाए कुहासे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है। स्थिति यह है कि समय की पाबंदी के लिए जानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी तय समय पर नहीं चल पा रही है। वहीं जननायक एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसी अन्य प्रमुख ट्रेनें भी भारी विलंब से परिचालित हो रही हैं।

समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें औसतन 5 से 6 घंटे देरी से पहुंच रही हैं। दिन में धूप निकलने के बाद भी कोहरे का असर पूरी तरह खत्म नहीं हो पा रहा है, जबकि शाम ढलते ही दृश्यता और कम हो जा रही है। रात के समय घना कोहरा ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में बड़ी बाधा बन रहा है, जिससे गति नियंत्रित करनी पड़ रही है।

रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद रेलवे सुरक्षित परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहा है। हालांकि, कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ना स्वाभाविक है।

रात बढ़ते ही बढ़ रहा विलंब

नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेनों में देखा जा रहा है कि शाम के बाद जैसे-जैसे कोहरा गहराता है, वैसे-वैसे देरी भी बढ़ती जाती है। वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से समय पर रवाना हुई, लेकिन कानपुर सेंट्रल पहुंचते-पहुंचते यह करीब चार घंटे विलंबित हो गई। वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन से ही करीब पांच घंटे री-शेड्यूल कर चलाया गया। रेल अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा हालात में कोहरा ही ट्रेनों की धीमी रफ्तार और बढ़ते विलंब का मुख्य कारण है, और मौसम सामान्य होने तक यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है।

कौन-कौन ट्रेन है विलंब :
  • राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा
  • गोंदिया बरौनी 3 घंटा
  • अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटा
  • बिहार संपर्क क्रांति 5 घंटा
  • दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 15 घंटा
  • जोगबनी दानापुर 3 घंटा
  • आम्रपाली एक्सप्रेस 7 घंटा
  • वैशाली एक्सप्रेस 6.5 घंटा
  • स्वतंत्रता सेनानी 11 घंटा

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

6 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

7 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

7 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

8 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

17 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

18 घंटे ago