Categories: NEWSSamastipurSports

14 छक्के, 171 रन; वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल का यह खिलाड़ी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह साबित कर रहा है कि दुनिया उसके कदमों में है. शुक्रवार को आईसीसी क्रिकेट अकादमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ भारत की ओर से खेलते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 180 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और यूएई के गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि इस बल्लेबाज को कैसे रोका जाए.

एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड

अपनी इस शानदार पारी के दौरान, सूर्यवंशी ने युवा वनडे में एक ही पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उनके इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में नामीबिया अंडर-19 के खिलाफ खेलते हुए 12 छक्के लगाए थे. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सूर्यवंशी, अपने करियर में 50 से अधिक युवा वनडे छक्के लगाने वाले खेल के इतिहास में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

आईसीसी अकादमी में यूएई के खिलाफ भारत के दबदबे को कायम रखते हुए इस युवा खिलाड़ी ने महज 56 गेंदों में शतक पूरा किया. इस तूफानी पारी की बदौलत अंडर-19 भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ​​ने भी 69-69 रन बनाकर भारत को 400 रन का आंकड़ा आसानी से पार करने में मदद की. इससे पहले, बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यांशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला शतक लगाया और अपने करियर में तीन टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले किशोर खिलाड़ी बन गए.

सूर्यवंशी का इंडिया ए में डेब्यू

इस साल की शुरुआत में, सूर्यवंशी को पहली बार भारतीय ए टीम में शामिल होने का मौका मिला जब उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने जितेश शर्मा की कप्तानी में खेला. इस टूर्नामेंट में भी सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यवंशी ने इस साल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में अपना नाम बनाया, जब उन्होंने टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाया और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक का आंकड़ा पार किया. इसके बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा सीरीज में जमकर रन बनाए.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी व सवारी ट्रेन के पहुंचने पर अफरा-तफरी, एक के पीछे एक कर के लगी चार ट्रेनें

समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…

35 मिनट ago

समस्तीपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर शिवशंकर राय पर फायरिंग मामले में आरडीएक्स गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…

52 मिनट ago

सिंघिया खुर्द गांव में दहशत फैलाने को लेकर चाय दुकान के बाहर फायरिंग

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…

1 घंटा ago

दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया रूप, NOC मिलते ही शुरू हुआ काम, बनेगा बिहार का नया एविएशन हब

दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…

4 घंटे ago

अवसरवादी बाबा का विलाप; तेजस्वी यादव को नसीहत से शिवानंद तिवारी पर भड़के सुनील सिंह

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…

8 घंटे ago

समस्तीपुर के Mount Litera Zee School में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा जगत में जुड़ा नया अध्याय

समस्तीपुर : शहर के शिक्षा जगत में गुरुवार से एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ गया…

9 घंटे ago