समस्तीपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किशोरों की कौन कहे छोटे-छोटे बच्चों में भी सूखे नशे की लत चिंता का विषय बनता जा रहा है। छोटे-छोटे ये बच्चे भी मादक पदार्थो के आदी होते जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में इन दिनों बच्चे नशे के लिए एक नई तरकीब अपनाते देखे जा रहे हैं। वे नशे के लिए बाजार में सर्वथा उपलब्ध सनफिक्स बांड फिक्स इत्यादि के धड़ल्ले से उपयोग करते देखे जा रहे हैं। कई बच्चे इस सनफिक्स के इस कदर आदि हो चुके हैं कि वे दिन भर में 5-6 पैक तक सनफिक्स को सूंघ कर खत्म कर देते हैं।
नशे के रूप में सनफिक्स का प्रयोग कर रहे एक 8 वर्षीय बच्चे से पूछने पर बताया कि इसे सूंघने से काफी आनंद मिलता है। सनफिक्स के लिए पैसे की व्यवस्था भी इन किशोरों ने कर रखी है। दिन के उजाले में ही निर्माणाधीन मकान, जर्जर मकान व टूटे नाले के स्लैब से छड़ निकालकर बांध के आसपास बसे कबाड़ी वाले के हाथों बेच देते है। शहर के ताजपुर रोड इलाके में इनकी चार किशोरों की टीम इस धंधे में लगे है। प्रत्येक टीम में चार से पांच किशोर है जो दो शिफ्ट में छड़ निकालकर सूखे नशे की व्यवस्था करते है। इन्हे किसी का भय नहीं है।
शनिवार की दोपहर शहर के प्रोफेसर काॅलोनी रोड से छड़ लेकर निकल रहे किशोरों की टोली को जब रुकने के लिए कहा गया तो भागने लगे और देख लेने की धमकी भी दे डाले। मालूम हो कि इन दिनों युवा पीढ़ी इन नशों से बर्बाद हो रही है। बाजार में सूखा नशा मेडिकल स्टोर, स्टेशनरी की दुकानों, किराना दुकान, पान दुकान सहित विभिन्न स्थानों पर आसानी से बिक रहा है। सनफिक्स जैसे पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाना मुश्किल है। बच्चे इसे खरीदकर पॉलिथीन या रुमाल में डालकर सूंघते हैं। नशे की लत लगने के बाद युवा पढ़ाई-लिखाई से दूर होकर अपराध और असामाजिक गतिविधियों की ओर बढ़ने लगे है। युवाओं की बर्बादी से चिंतित अभिभावक और बुद्धिजीवी समाज प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…