Categories: NEWSSamastipur

समस्तीपुर से पेपर लीक कांड मामले में गिरफ्तार राजमोहन मास्टरमाइंड विजेंद्र गुप्ता का है साला, दो दिन पहने विजेंद्र भी आया था खानपुर

समस्तीपुर : ओडिशा एसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की रात एक आरोपी को खानपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उत्तरी गांव के स्व. इंद्रमोहन प्रसाद के पुत्र राजमोहन प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे नगर थाने लाया गया, जहां शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर उड़ीसा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर ले अपने साथ निकल गयी।

मालूम हो कि एसएससी पेपर लीक कांड में उड़ीसा के बालासोर पुलिस ने अब तक 27 जालसाजों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस पेपर लीक कांड को समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर के रहने वाले बिजेंद्र गुप्ता और वैशाली के रहने वाले ग्रामीण कार्यविभाग का डिविजनल अकाउंटेंट विशाल चौरसिया ने अंजाम दिया था। इन दोनों को कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले हाजीपुर के रहने वाले बीरेंद्र पासवान ने छपाई के बाद ओडिशा एसएससी का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। राजमोहन प्रसाद विजेंद्र गुप्ता का साला है।

विजेंद्र गुप्ता का नाम इससे पहले बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा और नीट पेपर की धांधली में भी मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नाम आ चुका है। इसके बाद वह पेपर सेटिंग के क्षेत्र में कुख्यात हो गया। उसने खानपुर की रहने वाले राजमोहन प्रसाद की बहन से लव मैरिज कर रखी है। वर्ष 2023 में ओडिशा एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में ओडिशा पुलिस ने बिजेंद्र गुप्ता, विशाल चौरसिया सहित बिहार के कई माफियाओं को गिरफ्तार किया था। अभी विजेंद्र गुप्ता बेल पर जेल से बाहर है। खानपुर में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले विजेंद्र गुप्ता भी अपने ससुराल खानपुर आया हुआ था। लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले ही वह निकल गया, जबकी उसका साला राजमोहन गिरफ्तार कर लिया गया।

टेलीग्राम और वाट्सएप पर बने ऑनलाइन स्टडी ग्रुप से लिया डिटेल :

समस्तीपुर पहुंचे ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन वेउड़ा ने बताया कि ओडिसा एसएससी पेपर लीक कांड मामले में पुलिस ने जांच की तो कई जरूरी जानकारी मिली थी। जांच में यह बात आयी थी कि ये शिक्षक टेलीग्राम और वाट्सएप पर बने ऑनलाइन स्टडी ग्रुप से अभ्यर्थियों का डेटा लिया था। इसके अलावा कुछ जालसाजों ने मैनपावर कंसल्टेंसी सर्विसेस के लोगों से भी अभ्यर्थियों का डेटा खरीदा था।

20 से 25 लाख में सौदा, शुरुआत में देने होते थे 10 लाख :

प्रश्न पत्र लीक मामले का गिरोह छात्रों से संपर्क कर उन्हें विश्वास में लेता था। डील तय होने के बाद परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर रटवा दिया जाता था। इसके लिए 20 से 25 लाख रुपये हर अभ्यर्थी को देने की डील होती थी। माफियाओं ने तय किया शुरुआत में 10 लाख और परीक्षा में पास होने के बाद 15 लाख देने होंगे। लेकिन इससे पहले वह छात्रों से मूल प्रमाण-पत्र व ब्लैंक चेक लेकर रख लेते थे। ताकी पास होने के बाद अगर छात्र पैसे देने में आनाकानी करे तो उसे मूल प्रमाण पत्र ही नहीं देते है। नौकरी ज्वाइन करने से पहले होने वाले डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मूल प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। वह लेने के लिये माफियाओं को पूरी रकम देते थे।

एक वर्ष पहले विजेंद्र गुप्ता का Exclusive Interview :

ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेउरा ने क्या कुछ कहा :

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

3 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

21 मिनट ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

11 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

11 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

20 घंटे ago