समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान से की। इस मौके पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और आईपी गुप्ता भी उनके साथ मंच साझा करते नजर आए। जनसभा में समस्तीपुर जिले के महागठबंधन के सभी विधानसभा प्रत्याशी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब बिहार के 14 करोड़ जनता का काम काज नीतीश कुमार से नहीं हो पा रहा है, सरकार असल में बीजेपी चला रही है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की दो गुजराती बिहार में राज करना चाहते हैं, लेकिन बिहार का बेटा ऐसा नहीं होने देगा। बिहार पर बिहार का बेटा ही राज करेगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए सरकार के पास कोई अपना विजन नहीं है जो हम कहते हैं, वही वे कॉपी करते हैं। तेजस्वी ने वादा किया कि अगर 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार के हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सभी संविदा कर्मियों की नौकरी स्थायी की जाएगी। माई-बहन योजना के तहत हर महिला को 25 हजार प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को ठगने आए हैं। वे न नौकरी देने आए हैं, और न ही बेरोजगारी मिटाने। बिहार की जनता अब ठगी नहीं खाएगी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…