105 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
समस्तीपुर/मोहनपुर:- प्रखंड क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर है। प्रत्येक दिन दर्जनों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को संगठन पर्व अभियान के तहत मोहनपुर में उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में 105 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
मौके पर उमा शंकर सिंह, बैजू बिहारी यादव मंडल सदस्यता प्रभारी, शिवशंकर यादव, अरुण महतो, रणधीर सिंह, राम श्लोक सिंह, नवल राय, मटरू राय, रवि सिंहमार, विनय पौद्दार,राम सेवक पौद्दार, रीना कुमारी, पूनम देवी अादि ने भाजपा की सदस्यता ली।