National

आज नवरात्रि के पहले दिन से GST 2.0 लागू; साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, जानें क्या-क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

आज नवरात्रि (22 सितंबर 2025) के पहले दिन से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सुधार लागू होने जा रहे हैं। देश के अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (Indirect Taxation) में जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। नए प्रावधानों के तहत अब जीएसटी की दो मुख्य दरें- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही होंगी और सिन गुड्स जैसे शराब, तंबाकू आदि हानिकारक चीजों पर 40 फीसदी का स्पेशल टैक्स स्लैब लागू होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने सितंबर में आयोजित बैठक में इनडायरेक्ट टैक्सेशल सिस्टम में बड़े बदलाव की घोषणा की थी। इसका मकसद टैक्स स्लैब को सरल बनाना, खपत को बढ़ावा देना और दरों को तर्कसंगत बनाना था।

नए प्लान के तहत, सरकार ने जीएसटी के चार टैक्स स्लैब की जगह दो टैक्स स्लैब पेश किए हैं। इसके अलावा एक अतिरिक्त ‘sin tax’ ब्रैकेट भी है।

जरूरी वस्तुओं को अब 5 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में रखा गया है। जबकि अधितर अन्य सामान और सर्विसेज को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है। वहीं लग्जरी और सिन गुड्स जैसे तंबाकू, शराब, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग को स्पेशल 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है।

22 सितंबर से क्या-क्या हो जाएगा सस्ता?

उपभोक्ताओं को 22 सितंबर से जरूरत की वस्तुओं के सस्ता होने की उम्मीद है क्योंकि एफएमसीजी (FMCG) से ऑटो तक कई सेक्टर्स ने पहले ही घोषणा की है कि वे कम GST का सीधा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे।

रोजमर्रा की जरूरत की चीजें: कई घरेलू उत्पाद जिन पर अभी 12% टैक्स लगता है, उन्हें 5% स्लैब लाया गया है। देखें पूरी लिस्ट

-टूथपेस्ट, साबुन और शैंपू
-बिस्किट, स्नैक और जूस जैसे पैकेज्ड फूड
-घी, मक्खन, बटन और कंडेन्स्ड मिल्क जैसे डेयरी आइटम
-साइकल और स्टेशनरी आइटम
-किफायती कपड़े और फुटवियर

मध्यम वर्ग के घरों के लिए, रोजमर्रा के इस्तेमाल पर मिलने वाली थोड़ी भी छूट से महीने में कुल बचत काफी बढ़ सकती है।

इसके अलावा घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते हो जाएंगे। जिन आइटम्स पर अभी 28% टैक्स लगता है, उन्हें 18% स्लैब में लाया गया है। जिससे ये 7-8% तक सस्ते हो सकते हैं। इनमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर शामिल हैं।

GST 2.0 लागू होने के साथ ही बड़े स्क्रीन वाले टीवी भी सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन और घर का निर्माण करने में जरूरी सीमेंट पर भी जीएसटी कम कर दिया गया है।

सबसे खास बात है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को जीएसटी सुधार लागू होने से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। 1200cc से कम इंजन क्षमता के साथ आने वाली छोटी कारों पर अब 28 की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा। टू-व्हीलर्स भी जीएसटी कट से सस्ते होंगे और इससे भारत के मोबिलिटी सेक्टर में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। वहीं लग्जरी कारों और SUVs पर अब पहले से ज्यादा टैक्स लगेगा लेकिन Cess हटने से इन कारों को भी पहले से कम दाम पर खरीदा जा सकेगा।

छोटी कारों और दोपहिया वाहनों पर कम टैक्स से इस सेक्टर में मांग फिर से बढ़ सकती है, जिसने हाल के समय में उतार-चढ़ाव देखा है। ऑटो कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स, नेक्सॉन को इससे फायदा होने की उम्मीद है।

22 सितंबर से क्या-क्या हो जाएगा महंगा?

गौर करने वाली बात है कि जीएसटी 2.0 आने से सब कुछ सस्ता नहीं होगा। सरकार ने कुछ सामानों पर स्पेशल टैक्स स्लैब लगाया है और इन पर 40 प्रतिशत ‘sin tax’ लगेगा।

-तम्बाकू उत्पाद, शराब और पान मसाला।

-ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म।

-पेट्रोलियम उत्पाद फिलहाल GST के दायरे में नहीं हैं, इसका मतलब ईंधन की कीमतों में राहत नहीं होगी।

-हीरे और कीमती पत्थरों जैसी लक्ज़री चीजें भी हाई टैक्स दर के दायरे में होंगी।

Avinash Roy

Recent Posts

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

31 मिनट ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

46 मिनट ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

3 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

5 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

6 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

7 घंटे ago