भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दो नयी सुविधाएं शुरू की हैं. इनकी मदद से आधार से लिंक फर्जी मोबाइल नंबर और ईमेल का पता लगाया जा सकेगा. आप जानते हैं कि आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज है. लेकिन कहीं आपके आधार कार्ड से फर्जी मोबाइल नंबर और ईमेल तो लिंक नहीं है? इसके लिए UIDAI ने मोबाइल नंबर और ईमेल को ऑनलाइन वेरिफाई करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप और वेबसाइट से किया जा सकता है.
आपके आधार में कौन-सा मोबाइल नंबर और ईमेल लिंक है, अगर आपको यह पता या याद नहीं है, तो आपकी सहूलियत के लिए UIDAI की ओर से नयी सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिये यूजर्स पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके आधार के साथ कौन सा मोबाइल और ईमेल लिंक है. आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल की जांच के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल साइट या mAadhaar ऐप का सहारा ले सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर नयी सुविधा की शुरुआत की है, जिसकी मदद से लोग आधार से जुड़े मोबाइल फोन और ई-मेल आईडी का आसानी से सत्यापन कर सकेंगे. कुछ मामलों में ऐसा देखा गया कि लोगों को पता ही नहीं था कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है. इसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, इससे लोग चिंतित होते थे कि आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर जाएगा, तो उन्हें पता नहीं चलेगा. अब इस सुविधा से लोग इसका पता काफी काफी आसानी से लगा सकते हैं कि कौन सा मोबाइल या ई-मेल आईडी उनके आधार से जुड़ा है. बयान के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट या एम-आधार ऐप के जरिये ‘ईमेल/मोबाइल नंबर’ सत्यापन विशेषता के तहत इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
किसी मोबाइल नंबर के जुड़े नहीं होने की स्थिति में भी यह सुविधा लोगों को सूचित करती है और उन्हें मोबाइल नंबर अद्यतन कराने के बारे में जानकारी देती है. बयान के मुताबिक, यदि मोबाइल नंबर पहले से सत्यापित है तो निवासियों को स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा. उस संदेश में लिखा होगा कि आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है.
यदि किसी को अपना वह मोबाइल नंबर याद नहीं है, जो उन्होंने आधार संख्या लेते समय दिया था तो उस स्थिति में वह मोबाइल के अंतिम तीन अंकों को ‘माई आधार’ पोर्टल या एम आधार ऐप पर नयी सुविधा के तहत देख सकता है. यूआईडीएआई के अनुसार ईमेल और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए निकटतम आधार केंद्र पर जाने की जरूरत होगी.
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…